Meri Aashiqui Pasand aaye song by Jubin Nautiyal, ft Ihana Dhillon, music Given By Rochak Kohli, and lyrics were written by Rashmi Virag, Music Label T-Series.
- Singer– Jubin Nautiyal
- Music – Rochak Kohli
- Original Lyrics– Shree Anwar Sagar
- Lyrics – Rashmi Virag
- Music Label – T-series
Meri Aashiqui pasand aaye Lyrics in Hindi
तुम्हें कैसे बताऊँ कि पापा ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है
कुछ ही दिनों के लिए जा रही हूँ
बारिश ख़त्म होने से पहले वापस आ जाऊंगी
प्रॉमिस!
बारिशें आ गयी और चली भी गयी
कोई दिल में सिवा तेरे आया नहीं
जब भी सजदा किया नाम तेरा लिया
भूल जाना तुझे हमको आया नहीं
दिल तो है अपांग जाने क्यों
धड़का ही नहीं है कब से
यह दुआ है मेरी रब से
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे यह मुश्किल
हाँ तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे यह मुश्किल
झूठ बोल के ही
रख लो न तुम मेरा यह दिल
चाहो तो तोड़ देना
टूटा ही नहीं यह कब से
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
कतरा कतरा जी रहा हूँ
लम्हा लम्हा मर रहा हूँ
कैसे खुद को मैं सम्भालूं तू बता
तेरे बिन है सूना सूना
मेरे दिल का कोना कोना
तू क्या जाने कैसे इतने दिन जिया
कैसे दिल को
कैसे दिल को मैं मनाऊं
नाराज़ पड़ा है कब से
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये
मेरी आशिकी पसन्द आये.
Full video Meri Aashiqui pasand aaye
Credit to T-series